दमोह। हिजाब प्रकरण में आरोपी स्कूल प्रबंधन को आनन फानन में क्लीन चिट देकर चर्चा में आए जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मामले में वह लगातार हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर थे और उन पर स्कूल प्रबंधन से मिलीभगत के भी आरोप लगे थे इसके बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा एक वयान में उनपर कार्यवाही की बात भी कह दी गई थी।
इन सभी के बीच भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उन पर स्याही फेक कर विरोध भी जताया था जिस पर कोतवाली प्रकरण में मामला भी दर्ज है। अब शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला करते हुए उन्हें डाइट हटा का प्रभार दे दिया है और उनके स्थान पर डाइट हटा में प्राचार्य पद पर सेवाएं दे रहे एसके नेमा को जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।