9 जून को हो चुकी है मान्यता निलंबित, जारी हुआ स्मरण पत्र
दमोह। हिजाब मामले में चर्चित हुए और धर्मांतरण के आरोपों के घेरे में आए नगर के गंगा जमुना स्कूल पर कार्यवाहियां लगातार जारी है, लेकिन अभी तक स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदार व्यक्तिइन कार्यवाहियों का सामना करने के लिए आगे नहीं आए है। ऐसी स्थिति में अब स्कूल की मान्यता जल्द ही रद्द हो सकती है और इसके लिए
इस संबंध में जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक ने स्कूल को स्मरण प्रत्र भी जारी कर दिया है और यदि अब पत्र का जबाव नहीं दिया जाता तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
तीन दिन का मिला समय वरना होगी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के चलते स्कूल प्रबंधन को 9 मई को नोटिस जारी कर मान्यता को निलंबित किया गया था और साथ ही साथ स्कूल में सामने आई खामियों के संबंध में जबाब व दस्तावेजों को मांगा गया था। लेकिन इसके बाद इस पत्र के संबंध में कोई भी जबाव ना दिए जाने के बाद अब अंतिम 3 दिवस का समय दिया गया है और इन तीन दिनों में पत्र का जबाव उचित दस्तावेजों के साथ ना दिए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की बात कही गई है। वहीं स्कूल की कमियों में बच्चों को स्कूल में उर्दू और अरबी भाषा से संंबंधित विषय वस्तु को याद ना रखने पर मारपीट किए जाने की बात भी कही गई है।
सामने नहीं आ रहा स्कूल प्रबंधन
स्कूल प्रबंधन पर जांच और खामियों के चलते आपराधिक मामला भी दर्ज हो चुका है और पुलिस स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों की तलाश भी लगातार कर रही है, लेकिन किसी भी जांच और कार्यवाही के दौरान स्कूल प्रबंधन और गंगा जमुना समूह के प्रमुख सामने नहीं आ रहे है और अनेक स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। ऐसे में इस मामले में जारी नोटिस का स्कूल प्रबंधन की ओर से कौन और क्या जबाव देगा यह स्पष्ट नहीं है तो यह तय माना जा रह है कि आगामी 3 दिन में स्कूल की मान्यता रद्द हो सकती है।