आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आए अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह सदस्य

तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

रास्ते में खड़े वाहनों से निकाल लेते थे डीजल

कट्टा सहित चोरी में उपयोग वाहन हुआ जब्त

दमोह। जिले के अनेक थाना क्षेत्रों में वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतों के मामले में कार्यवाही कर रही पुलिस को सफलता मिली है और मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है और 5 आरोपियों की तलाश की जा रही हैं और इनके पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन समेत अन्य सामान भी जब्त किए गए है। पुलिस में दर्ज शिकायतों में यह बताया गया है कि यह डीजल चोरों के सदस्यों द्वारा डरा धमकाकर भी डीजल निकाल लिया जाता था और बाद में वह जिले के ही लोगों को चोरी का डीजल बेच देते थे। जिसमें से तीन मामले देहात थाना में दर्ज हुए थे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी।

नई चोरी के इरादे से घूम रहे थे क्षेत्र में

मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं के तीन मामलों में पीडि़तों द्वारा पुलिस में दर्ज कराए जाने के बाद इस संबंध में कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सीएसपी व देहात थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। मामले में देहात थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने टीम गठित कर चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरु किए। 18 जून को उन्हें सूचना मिली की थाना क्षेत्र के इमलाई में बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 सीए 7217 खड़ा है जिसमें बैठे लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उक्तवाहन को रोका तो उसमें सबार व्यक्ति वाहन से उतरकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपना नाम किशन पिता रामखिलावन चौहान ( लोनिया ) 26 वर्ष निवासी परासी थाना मरवाई जिला गोरेला पेड्रा छत्तीसगढ़ होना बताया। वहीं गाड़ी की तलाशी में उन्हें कट्टा भी मिला जो वह डीजल की चोरी करते समय साथ में लिये रहते थे।

आरोपी किशन से पूंछताछ करने पर अपने साथी मुकेश लोनी, देवा चौहान, कालिका चौहान,अन्नू चौहान, दुर्गेश चौहान के साथ मिलकर लगभग 6 माह पहले इमलाई से, 14 मई 23 को मस्जिद के पास इमलाई एवं दिनांक 09 जून 23 को नरसिंहगढ़ पेट्रोलपंप के पास से ट्रकों के डीजल टेंक से डीजल चोरी करना एवं उक्त चोरी डीजल ग्राम तिंदनी थाना पटेरा के आनंद राजपूत व विक्की उर्फ विकास राजपूत को बेचना बताया। इसके अलावा उनके द्वारा थाना नोहटा, जबेरा, बटियागढ़ एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में भी डीजल चोरी करना स्वीकार किया जिसके संबंध में संबंधित थानों में सूचित किया गया है वहीं चोरी के डीजल को खरीदने बाले दो आरोपियों आनंद पिता चन्द्रभान राजपूत 25 वर्ष निवासी तिंदनी थाना पटेरा जिला दमोह, विकास उर्फ विक्की पिता अमान सिंह राजपूत 22 वर्ष निवासी तिंदनी थाना पटेरा जिला दमोह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 20 लीटर डीजल, डीजल निकालने के उपयोग में आने वाली एक सटक,एवं 10 खाली ड्रम सहित आरोपी से 05 लीटर डीजल एवं 05 खाली ड्रम जब्त किए गए है और साथ ही साथ बुलेरो वाहन व कट्टे को भी जब्ती कर ली गई है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है और जब्त सामग्री की कुल कीमत ७ लाख १० हजार रुपए आंकी गई है।

5 आरोपी की हो रही तलाश

मामले में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य मुकेश पिता रामखिलावन लोनी 25 वर्ष निवासी लोरह जिला उमरिया, देवा पिता ददन चौहान निवासी परासी थाना मरवाई जिला गोरल पेड्रा छत्तीसगढ़ , कालिका चौहान निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर, अन्नू चौहान निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर व दुर्गेश चौहान निवासी लोहर जिला उमरिया की तलाश की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही में एसआई संजू सैयाम, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, मुकेश दुबे, हेमंत,ऋषभ जैन, महेश यादव, आरक्षक राजकुमार, बृजेन्द्र, आसिफ, मनीष तिवारी रकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *