2 पेज का सुसाइड नोट में लिखा है सांसद का नाम, मामले की जांच में जुटी पुलिस
दमोह।कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा निवासी राशन दुकान संचालक युवक ने राशन दुकान के अंदर ही फांसी लगा ली। युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिनमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वही युवक को अस्पताल लाए जाने के दौरान अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मौत की खबर सुनकर परिजन व लोग रोते बिलखते नजर आए।
प्राप्त जानकारी अनुसार विक्की उर्फ विक्रम पिता डेलन रोहित 35 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड नंबर 3 घर के पास ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करता है गुरुवार शाम उसने दुकान खोली और अंदर से बंद कर ली। थोड़ी देर बाद जब लोग युवक को तलाशते हुए अंदर पहुंचे दुकान अंदर से बंद नजर आई और किसी ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उन्होंने काफी प्रयासों के बाद दुकान का दरवाजा खोला गया और अंदर युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
सुसाइड नोट में लगाए भाजपा नेता पर आरोप
मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसके द्वारा कुछ भाजपा नेताओं पर प्रताड़ित करने और दुकान संचालन में बाधा पैदा करने के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के अनुसार उसकी सद्भावना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार को एक अन्य गौरीशंकर उपभोक्ता भंडार के साथ अटैच कर दिया था और वार्ड क्रमांक 39 पार्षद व भाजपा के नेता यशपाल ठाकुर सहित दूसरी दुकान संचालक व अन्य लोग उसे लगातार परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट के अनुसार इन लोगों द्वारा राशन दुकान में आया अनाज दूसरे उपभोक्ता भंडार में उतरवा लिया गया था और उसकी पीओएस मशीन की उस से ले ली थी।
सांसद का भी आया नाम सुसाइड नोट में
मृतक ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उन लोगों द्वारा सांसद के पास जाकर उसे काम धंधा ना करने के बात भी लिखी है। आरोप लगाए गए हैं भाजपा से जुड़े लोग सांसद प्रहलाद पटेल के पास गए थे और यशपाल ठाकुर ने सांसद व कलेक्टर से कहकर उसे खाद्य विभाग से नोटिस जारी करवाया था। वहीं मृतक ने यह भी लिखा है कि मेरे जीते जी यह लोग मुझे काम धंधा नहीं करने देंगे लेकिन मेरे मरने के बाद उम्मीद है कि ये मेरे परिवार को तकलीफ नहीं पहुंचाएंगे।
मौत के पहले कुछ लोगों को भेजे मैसेज
वही आत्महत्या के पूर्व युवक द्वारा लोगों को मैसेज भी भेजे गए उसने संभावित घटना की ओर इशारा किया था और जब तक लोग इस मैसेज को पढ़कर समझ पाते तब तक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया है इस जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।