30 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त करने में पुलिस को मिली सफलता

मुखबिर की सूचना पर मिला 6 लाख का गांजा

दमोह। अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाई जा रही पुलिस की मुहिम में देहात थाना पुलिस को एक सफलता मिली है जिसमें सागर जिले के एक आरोपी से 30 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।देहात थाना पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए सिद्ध बाबा की पहाड़ी हथना तिराहा पर पहुंचकर आरोपी सोनू रजक पिता गुल्ले रजक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खजुरिया थाना खुरई जिला सागर को तीन चटाईयों का बंडल रखे पाया। पूछताछ के दौरान उससे बंडल खिलवाए गए तो एक बंडल में 10 चटाईयां रखे था जो चटाई के बंडल बीच में फूले हुए थे। आरोपी से बंडल फूलने का कारण पूंछा जो उचित कारण नही बता पाया इसके बाद जब उन चटाई के बंडलों को खुलवाया गया, तीनो चटाई के बंडल में अलग-अलग कुल 15 पैकेट गांजे के रखे था।

6 लाख का है गांजा

पुलिस ने प्रत्येक पैकेट से 2-2 कि.ग्रा. और कुल 30 किलो ग्राम गांजा पाया है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख है। गांजे की जब्ती के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है और आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।

पुलिस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह का मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, एसआई गरिमा मिश्रा,विजय चौबे, प्रधान आरक्षक मुकेश दुबे, दीपक ठाकुर, राकेश अठ्या, भानू उपाध्याय, महेश यादव, मनीष तिवारी,पवन, बृजेन्द्र, आसिफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस के इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित टीम को इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top