मैरिज गार्डन का गिरा पंडाल, 4 घायल


बारिश के पानी को नहीं संभाल पाई पंडाल की बरसाती

दमोह। जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत रविवार रात एक मैरिज गार्डन में विवाह समारोह के दौरान टेंट नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से वहां मौजूद 4 लोग घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर हालत के चलते जबलपुर रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर रोड महावीर मैरिज गार्डन में रविवार को मेहदेले ठाकुर परिवार का विवाह समारोह आयोजित था। दिन में हुई बारिश के चलते मैरिज गार्डन में पानी से बचने के इंतजाम भी किए गए थे। इसी दौरान शुरु हुई बारिश में लोग मेरिज गार्डन में लगाए गए टेंट के नीचे आकर खड़े हो गए और थोड़ी ही देर में उक्तटेंट नीचे आ गिरा। घटना में मुन्नी पिता धन सिंह ठाकुर 65 वर्ष निवासी राजा पटना, मुकेश पिता रामू निवासी बजरिया वार्ड दमोह, मोहन पिता दामोदर सिंह उम्र 51 वर्ष निवासी बटियागढ़ और आशीष पुत्र राघवेंद्र ठाकुर 20 वर्ष निवासी हिंगवानी घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से आशीष को गंभीर हालत के चलते जबलपुर रैफर कर दिया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान वहां करंट भी फैल गया जिसकी चपेट में एक महिला आई थी, लेकिन उसकी स्थिति सामान्य है।


पानी का बजन बढऩे से हुई घटना
मामले की सूचना मिलने पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की है। बताया जा रहा है कि पानी को रोकने के लिए टेंट पर एक बरसाती लगाई गई थी, जिसमें पानी का निकास ना होने पर पानी टेंट के उपर ही भरता गया और उसका बजन इतना बढ़ गया कि टेंट के लिए लगाए गए खंबे उसका बजन नहीं संभाल पाए और नीचे आ गए। वहीं तेज हवाओं के चलते भी टेंट को नुकसान होना एक कारण माना जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *