गंगा जमुना स्कूल: उच्च न्यायालय में मान्यता बहाली को लेकर होगी सुनवाई, आरोपियों पर घोषित हो सकता है इनाम
दमोह। छात्राओं को जबरन हिजाब सहित धर्मांतरण के आरोपों को लेकर चर्चा में आए नगर के गंगा जमुना स्कूल में जांच उपरांत पुलिस ने स्कूल प्रंबंधन समिति से जुड़े १४ लोगों को आरोपी बनाया था। वहीं अन्य विभागीय जांच में भी गंगा जमुना समूह के कारोबार में कई खामियां सामने आई थी, जिस पर भी मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दविश देना शुरु की गई थी। इस दौरान पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य अफ्शा शेख सहित शिक्षक अनस अतहर व चौकीदार रुस्तम की गिरफ्तारी तो पूर्व में कर ली गई, लेकिन अन्य आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। वहीं महज दो दिन दिखी ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद पुलिस के तेबर ठंडे पड़ गए और फिर कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जहां एक ओर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपियों की ओर से न्यायालय में अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुए राहत के प्रयास किए जा रहे है, जिससे यह तय नहीं है कि आखिर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किस तरह से कर रही है। हालाकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयासों की बात कह रहे है।
मान्यता को लेकर आज होगी सुनवाई
वहीं स्कूल में सामने आई कमियों व शासन के निर्देश पर स्कूल की मान्यता को निलंबित करने के बाद इस संबंध में स्कूल प्रबंधन समिति के मोहम्मद इदरीश पिता अब्दुल जलील द्वारा गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से स्कूल की मान्यता बहाल करने के याचिका दायर की गई है जो आज सुनवाई हेतु नियत है। आज उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो सकता है कि स्कूल का मान्यता संबंधी भविष्य क्या होगा।
शिक्षा विभाग ने बनाई है हेल्प डेस्क
हालाकि स्कूल में पढऩे बाले बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में हेल्पडेस्क बनाई जा चुकी है, साथ ही साथ प्रशासन के आला अधिकारी भी यह कह चुके है कि स्कूल में अध्ययनतर छात्रों की परेशनियों को ध्यान में रखते हुए उनके प्रवेश के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके अलावा नगर के कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग भी यह घोषणा कर चुके है कि यदि स्कूल में अध्ययनतर छात्रों को अन्य स्कूलों में प्रवेश् को लेकर कोई समस्या होती है तो वह मदद के लिए आगे आएगें।
इनका कहना है
मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है।
राकेश कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक दमोह