शुरु हुआ तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग ने यलो जोन में पाया जिला


दमोह। जिले में बारिश का दौर शुरु हो गया है और सूर्य भगवान फिलहाल बादलों के पीछे होने से नजर नहीं आ रहे है। रविवार रात भर होती रही रुकरुक कर बारिश के बाद सोमवार दोपहर भी तेज बारिश और आसमानी बिजली से जिला तरबरतर नजर आया। सुबह बारिश रुकी रहीं लेकिन आसमान में घने बादल छाए रहे, वहीं दोपहर को शुरु हुई बूंदाबांदी के बीच तेज बारिश का दौर शुरु हो गया और इस दौरान आसमान से लगातार आकाशीय बिजली गिरने की आबाजे आती रही जिससे लोग भयभीत भी नजर आए।
गैसाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से मौत

मृतक का जीवित अवस्था का चित्र


जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुराछ में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सुंदर पिता पुन्ने लोधी ५२ वर्ष निवासी मुराछ सोमवार को अपने खेत में कार्य कर रहा था। इसी दौरान शुरु हुई तेज बारिश से बचने के लिए वह खेत में लगे आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया और आकाशीय बिजली पेड़ के समीप आकर गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ।
आज भी तेज बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति बताई जा रही है और जिले को यलो जोन में रखते हुए बारिश व गरज व चमक की संभावना बताई गई है और लोगों को बारिश व आकाशीय बिजली से जुड़ी सावधानियां भी जारी की है। वहीं जिला मौसम विभाग ने सोमवार सुबह अधिकतम तापमान २५.५ व न्यूनतम तापमान २४.५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं सोमवार सुबह तक कुल वर्षा २५ एम एम तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *