
पुलिस द्वारा मामले में ठोस कार्यवाही ना किए जाने का जताया विरोध
दमोह।
नगर के चर्चित हिजाब व धर्मांतरण मामले से सुर्खियों में आए गंगा जमुना समूह पर मामला दर्ज होने के बाद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की जा सकी है जिससे पुलिस कार्यवाही पर सबाल उठने लगे है। इन हालातों के चलते मंगलवार को विहिप व बजरंग दल द्वारा गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना करने और आरोपियों के फरार होने में अपेक्षित सहयोग करने के आरोप लगाए है।

