चुनावी परीक्षा में उत्तीर्ण रही पथरिया विधायक अब दे रही बारहवीं का इम्तिहान

जेपीबी स्कूल पहुंचकर दे रही पेपर, उम्मीद है कि इस इम्तिहान में भी होंगी सफल

दमोह। चुनावी परीक्षा में खुद को उत्तीर्ण साबित कर चुकी पथरिया की बसपा विधायक रामबाई परिहार अब खुद को शैक्षणिक परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण करने के लिए पूरा जोर लगा रही है और इसी मंशा को पूर्ण करने के लिए वह सोमवार को नगर के जेपीबी स्कूल में कक्षा बारहवीं की परीक्षा देती नजर आई। पूर्व के वर्ष में दसबीं की कक्षा पास किए जाने के बाद अब विधायक रामबाई परिहार कला संकाय को चुनकर ओपन बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा दे रही है। सोमवार को वह नगर के जेपीबी स्कूल में बनाए गए केंद्र में संस्कृत विषय की परीक्षा देने पहुंची है।

स्कूल ना होने से अपूर्ण रही पढ़ाई

जीवन के इस पड़ाव और पद पर होने के बाद शैक्षणिक परीक्षाओं की तैयारी कर रही विधायक रामबाई समय पर ना पढ़ पाने के पीछे कारण उनके ग्राम में स्कूल का ना होना बताती है। शुरुआती दौर में उनके ग्राम से 5 किमी दूर खौजाखेड़ी में पाँचबी तक स्कूल था जहां जाकर वह पढ़ाई करती थी। उसके बाद ना उन्हे पढ़ने का मौका मिला ना परिस्थितियां ऐसी बनी जिससे शिक्षा अपूर्ण रह गई। वहीं उनका कहना है कि शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती और पढ़ने की मंशा है तो कोई परेशानी भी नहीं आती। परीक्षा की तैयारियों के संंबंध में वह बताती है कि कार्य के बीच जितना हो सकता है वह मैनेज कर लेती है और आवश्यक तैयारियां भी परीक्षा की कर लेती है।

दसवीं में विधायक को मिला था ग्रेस

इस उम्र में क्षेत्र की जिम्मेदारियों के साथ खुद को शिक्षा से जोड़े रखना विधायक के लिए आसान नहीं था और जब उनके द्वारा दसवीं की परीक्षा दी गई थी तो परीक्षा परिणाम में उन्हें एक विषय में निराशा का सामना करना पड़ा था, लेकिन शासन के निर्णय अनुसार मिले कृपांक से वह उत्तीर्ण हो गई थी और उसके बाद उन्होने कला संकाय को चुनकर बारहवीं की परीक्षा के लिए तैयारी की और वह नियमानुसार परीक्षाएं भी दे रही है। अब इस परीक्षा का परिणाम उनके लिए कितना सुखद होगा यह ओपन बोर्ड के रिजल्ट आने पर तय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *