अस्पताल चौक पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने दिया धरना, हाथों में तख्तियां लेकर सांसद के खिलाफ की नारेबाजी
दमोह। नगर में राशन दुकान संचालक विक्की रोहित आत्महत्या मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जहां मामले में सुसाईड नोट में उल्लेखित भाजपा पदाधिकारियों पर मामला दर्ज होने पर सांसद ने नाराजगी जताई थी और मामला सीआईडी को सौंप दिया गया था। वहीं अब मृतक के समर्थन और न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को रैली निकालकर धरना देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
सर्व समाज के बैनर तले रैली नगर के बड़ापुरा से निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्तियां व नारेबाजी करते हुए नगर के अस्पताल चौक पहुंचे जहां मानसभवन के सामने मृतक के चित्र को रखकर अपना विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान रैली में शामिल हुए लोगों ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि एक युवक की आत्महत्या की है जिससे उसकी मानसिक स्थिति को समझा जा सकता है, ऐसे में जिनके नाम सामने आए है उनके संबंध में पुलिस और न्यायालय को अपना कार्य कर सही गलत का फैसला किया जाना चाहिए। और साथ ही साथ यह आरोप लगाया गया कि न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया जा रहा जो उचित नहीं है।
हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया जिसमें पीडि़त परिवार को न्याय की मांग, न्याय नहीं तो वोट नहीं, दमोह पुलिस की इमानदारी पर शक क्यों, दलित पर अत्याचार बंद करो सहित दमोह सांसद के इस्तीफे की मांग की जा रही थी। वहीं प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस बल व प्रशासन की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और विरोध व प्रदर्शन में शामिल लोगों के उद़बोधन उपरांत पीडि़त पक्ष द्वारा एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपते हुए उनकी मांगों क संबंध में दर्शित किया गया।