नगर की टोपीलाईन में परेशान हो रहे थे व्यापारी
दमोह। नगर के नया बाजार नंबर 1 अंतर्गत आने वाले टोपीलाइन में सड़क ना होने और बारिश में कीचड़ और आवागमन की समस्या से जूझ रहे कपड़ा व अन्य व्यापारियों ने नपा व वार्ड पार्षद की उदासीनता के बाद खुद ही सड़क निर्माण की जिम्मेदारी लेकर चंदा एकत्रित कर इसे पूर्ण कराया है। दरअसल बारिश में सड़क ना होने से व्यापारियों व ग्राहकों को ना सिर्फ कीचड़ में रहना पड़ रहा था, बल्कि आने जाने वाले वाहनों का कीचड़ भी दुकानों तक आता था। इस संंबंध में व्यपारियों द्वारा कई बार नपा सहित स्थानीय पार्षद को अवगत कराया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके बाद सभी व्यापारियों ने खुद के खर्चे पर ही सीसीरोड बनाए जाने का निर्णय लिया।
तैयार हुई सीसीरोड
निर्णय के बाद ठेकेदार से संपर्क कर सड़क निर्माण शुरु हुआ और व्यापारियों द्वारा टोपी लाईन में ४ इंची की सीसी रोड डलवायी गई है। व्यापारियों के अनुसार उक्त कार्य में सामग्री पर उनका ७० हजार रुपए खर्च हो गया है और ठेकेदार की राशि जो भी होगी वह निर्माण के बाद उसे देना होगी। व्यापारियों के अनुसार सड़क उनके लिए जरूरत है यदि नपा इस ओर ध्यान नहीं देगा तो खुद ही उसे तैयार किया गया, ताकि व्यापार पर असर ना हो।