वीडियो वायरल मामला: बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

छात्रावास अधीक्षिका पर कार्यवाही की मांग

दमोह। विगत दिनो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पथरिया की नाबालिग बालिकाओं के खुले में नहाते हुए वीडियो वायरल होने की घटना के बाद मामला तूल पकड़ रहा है। जहां पूर्व से ही छात्रावास की पूर्व व वर्तमान अधीक्षिका एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है, जिसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश भी दे दिए गए है। वहीं गुरुवार को छात्रावास में निवासरत बालिकाओं के परिजन मामले में विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बालिकाओं के वीडियो बनाने बाले रसोइया सहित वर्तमान वार्डन उषा करकरे व उनके पति द्वारका करकरे पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की बात कही।

वार्डन के पति रह रहे साथ

परिजनों का आरोप यह है कि उक्त छात्रावास में वार्डन के पति भी रहते हैं जबकि बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास में पुरुषों के निवास पर निषेध रहता है। इसके अलावा अभिभावकों का कहना है के वायरल वीडियो हॉस्टल की रसोईया वर्षा पटेल द्वारा बनाये हैं और उन वीडियोज में भी रसोइया वर्षा पटेल की ही आवाज है। वहीं गंभीर आरोप यह भी है कि वार्डन पति बालिकाओं के कपडे बदलते समय उन्हें आपत्ति जनक तरीके से देखते हैं व बालिका छात्रावास में अंदर बाथरूम होने के बाबजूद उन्हें खुले में स्नान करने मजबूर किया जाता है। आवेदन देने आए बालिकाओं के अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक को द्वारका करकरे के हॉस्टल में मौजूद रहने के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए यह भी कहा है कि उक्त मामले के संबंध में डीपीसी पीके रैकवार को पूर्व में अवगत कराया गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।वहीं इन आरोपों के संंबंध में डीपीसी पीके रैकवार से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

बाल कल्याण आयोग को सौपेंगे शिकायत

मामले में अविभावकों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया के पुलिस अधिकारियों ने जांच व कार्यवाही की बात कही है वहीं दूसरी ओर अब अभिभावकों ने इस पूरी घटना को लेकर बाल कल्याण आयोग के प्रियंक कानूनगो को भी शिकायत दर्ज करवाते हुए उक्तमामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की मांग की

मामले में जांच टीम गठित है जिसके द्वारा जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

शिव कुमार सिंह,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top