नगर परिषद पथरिया में विधायक और परिषद अध्यक्ष के बीच बनी विवाद की स्थिति

सड़क ठेकेदार से 5 लाख मांगे जाने के आरोप पर भड़की विधायक, अभद्रता को लेकर पथरिया थाने में मामला हुआ दर्ज

विधायक ने कहा जिसने आरोप लगाए वह कहीं था ही

दमोह। नगर परिषद पथरिया में सोमवार रात विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब नगर परिषद में पहुंची पथरिया विधायक राम भाई परिहार पर नगर परिषद अध्यक्ष के भाई द्वारा सड़क ठेकेदार से 5 लाख मांगे जाने के आरोप लगा दिए।वही ठेकेदार द्वारा मौके पर ही आरोपों का खंडन किए जाने के बाद पथरिया विधायक आक्रोशित हो गई, जिसके बाद विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई और देर रात नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा पथरिया विधायक पर मामला दर्ज करा दिया। वहीं पथरिया विधायक ने इस कार्यवाही को गलत बताया है और मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

बातों बातों में बड़ गया विवाद

दरअसल नगर परिषद में विधायक रामबाई सिंह परिहार सोमवार शाम किसी काम से नगर परिषद कार्यालय पहुंची और सीएमओ चैंबर में चर्चा के दौरान विधायक पर रुपए मांगने के आरोप लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मौके पर नौबत धक्का-मुक्की तक भी पहुंच गई थी। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, अपना आपा खोते हुए दिख रही है। साथ ही देखा जा रहा है कि मौके पर सीएमओ पथरिया भी मौजूद थीं। करीब आधे घंटे तक नगर परिषद कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बना रहा बना रहा।

यह है मामला:

विधायक रामबाई सिंह, सीएमओ से किसी शिकायत संबंधी वार्तालाप करने नगर परिषद कार्यालय पहुंची थी। जब सीएमओ और विधायक बात कर रहे थे तभी नप. अध्यक्ष के भाई जय कुमार और वार्ड क्रमांक 14 की रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार शिवराम पटेल भी पहुंच गए। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के भाई ने विधायक द्वारा सड़क निर्माण के कमीशन के तौर पर 5 लाख रुपए मांगे जाने की बात कही। यह सुनने के बाद विधायक रामबाई अपना आपा खो बैठी और उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार शिवराम पटेल से कहा कि कब 5 लाख देने के लिए कहा गया था। यहां ठेकेदार ने विधायक पर लगे आरोप को स्वीकार नहीं किया, जबकि पैसे मांगने की बात विधायक से कहने वाले जय कुमार के अनुसार रुपए मांगने की बात ठेकेदार ने कही थी। लेकिन ठेकेदार बात से मुकर गया और फिर रामबाई ने अध्यक्ष के भाई पर अपना सारा गुस्सा उतार दिया। विधायक रामबाई और जय कुमार एक दूसरे पर निशाना साधते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगे और और उन्होंने जल्दबाजी में अपशब्दों का प्रयोग भी कर दिया। यह पूरा वाक्या सीएमओ ज्योति सुनहरे की मौजूदगी में होता रहा और बाद धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित होना भी बताई गई है।

एफआईआर कराने पहुुंचे थाने:

मामले के बाद विधायक रामबाई के विरुद्ध एफआईआर कराने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के भाई सहित अन्य लोग पहुंचे। नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा ने पथरिया थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने पथरिया विधायक पर आरोप लगाए है। आवेदन पर पुलिस ने विधायक सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। उक्त मामले में थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने बताया कि सुंदर लाल विश्वकर्मा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर 352, 427, 293, 506, 34 के तहत विधायक रामबाई सिंह, राकेश साहू, प्रवीण जैन, सुनील सराफ पर मामला दर्ज किया गया है। वही मामले को लेकर मौके पर मौजूद रही सीएमओ ज्योति सुनहरे का कहना है कि विधायक रामबाई और अध्यक्ष के भाई के बीच पैसे मांगने के आरोप को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के द्वारा लिखित शिकायत पुलिस थाना में की गई है। जिसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। हमारी ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।

विधायक ने बताया कार्यवाही को गलत

खुद पर मामला दर्ज होने के बाद पथरिया विधायक ने पुलिस कार्यवाही को गलत बताया है और साथ ही साथ खुद पर मामला दर्ज करने पर हैरानी भी जताई है। विधायक का कहना है कि वह नगर परिषद उनके पास आए एक व्यक्ति के काम से गई थी जिसे नगर परिषद के सामान्य कार्यों के लिए परिषद में मौजूद लोगों द्वारा अध्यक्ष के पास जाने के लिए कहा जा रहा था इसी की जानकारी लेने के लिए वह नगर परिषद गई लेकिन उसी बीच यह विवाद शुरू हो गया। खुद पर मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी सबाल उठाते हुएउन्होंने केंद्रीय मंत्री के इस बयान को भी सामने रखा जिस पर यह कहा गया था कि उन्हें पुलिस कार्यवाही पर भरोसा नहीं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उससे तो उनकी बात भी नहीं हुई है और भाई मौके पर भी नहीं था ऐसे में उन पर मामला किस आधार पर दर्ज कर किया गया यह समझ के परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *