दमोह। मप्र शासन गृह विभाग ने सोमवार को प्रदेश के जिलों में पदस्थ आइपीएस अधिकारियों के प्रभारों में व्यापक फेरबदल किया है और जिले के भी पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया गया है। जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का तबादला सिवनी जिले में किया गया है और उनके स्थान पन्ना जिले को संभाल रहे पुलिस अधीक्षक व भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के धर्मराज मीना को दमोह जिले की कमान सौंपी गई है। श्री मीणा को पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली पोस्टिंग पन्ना जिले में मिली थी, जहां उन्होने अपनी तेज तर्रार छवि लोगों के बीच बनाई थी, वहीं पन्ना के बाद अब उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व दमोह जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है और माना जा रहा है कि अब विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक पुलिस व्यवस्था इन्हीं के जिम्मे होंगी।
वहीं जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह का भी तबादला भी अनूपपुर करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनके स्थान पर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे 1998 बैच के संदीप मिश्रा को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद की कमान सौंपी गई है।