मानस भवन में कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी
दमोह। नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना में भाजपा पार्षदों के वार्ड वासियों की उपेक्षा किए जाने और उनके वार्ड के लोगों के नाम ना जोड़े जाने पर भाजपा पार्षदों ने आक्रोश जताया है और इसके चलते मंगलवार को नगर के मानस भवन में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त वितरण के दौरान जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। भाजपा पार्षदों के इस विरोध के चलते जहां कार्यक्रम में व्यवधान हुआ, वहीं सीएमओ द्वारा पार्षदों की नाराजगी व उनकी बातों को सुनते हुए सूची में सभी पात्र हितग्राहियों को शामिल ना कर कांग्रेसी वार्ड के हितग्राहियों को ही शािमल किए जाने के आरोप लगा दिए।
जानकारी अनुसार मंगलवार को मानसभवन में आवास योजना के हितलाभ का कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस दौरान हितग्राही सूची में उनके द्वारा वार्ड से बताए गए हितग्राहियों के नाम गायब देखकर भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। वहीं पार्षदों की नाराजगी और विरोध को देख कार्यक्रम में उपस्थित लोग भी सहम गए और वह आयोजन छोडक़र वहां से जाने लगे। वहीं विरोध के बाद सीएमओ भैयालाल सिंह ने आश्वासन दिया कि सूची को दिखवाया जाएगा और आपत्तियोंं पर भी विचार किया जाएगा।