जबेरा ब्लॉक के रोहणी ग्राम की घटनालोगों ने माना ईश्वरीय चमत्कार
दमोह।आपदाओं के बीच कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने आते हैं जो लोगों की धार्मिक आस्थाओं को और भी मजबूत करते हैं ऐसा ही एक मामला जिले के जबेरा तहसील में सामने आया जहां भारी बारिश के बीच बाढ़ में डूबे एक हनुमान मंदिर तो पानी में पूरा धराशाई हो गया लेकिन मंदिर में विराजे भगवान श्री हनुमान के साथ शिवलिंग ज्यों की त्यों अपने स्थान पर विराजित है।
जिले में आफत की बारिश के बीच सामने आई ये तस्वीर जिले के जबेरा ब्लॉक के रोहनी गांव की है जहां प्राकृतिक आपदा का कहर भी लोगों की आस्था से सराबोर भगवान की मूर्ति को हिला नहीं सका। लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर थी और इसी दौरान रोहिणी गांव में गौरैया नदी किनारे बने हनुमान मंदिर भी नदी की जलधारा में डूब गया जब पानी नीचे उतरा तुम मंदिर तो पूरा धराशाई हो गया था लेकिन मूर्ति उसी स्थान पर खड़ी खड़ी थी। नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा अब दिख रहा है जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी, वह वहीं नजर आ रही है। ऐसे में स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नदी का पानी पूरा उतरे लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मंदिर को फिर से तैयार किया जा सके, लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आस्था और चमत्कार आज भी आपदाओं पर भारी होते है।