मुखबिर की सूचना पर जब्त हुए 6 नग कटे पेड़
दमोह। पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर वन माफियाओं ने नदी की मदद से सागौन तस्करी का मामला सामने आया है।सगोनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मेहगुवा बर्रट घाट पर बहा कर भेजी जा रही मुखबिर की सूचना पर 6 नग लट्ठे सिल्लियां वन विभाग ने नदी से बरामद कर जब्त की है जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है।
सगौनी वनपरिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है जिसके बाद वन अमले ने अज्ञात लोगों पर मामला किया दर्ज कर जांच में लिया है।
देखिए राष्ट्र वैभव की वीडियो न्यूज़