विदेश भागने की संभावनाओं के चलते कार्यवाही
दमोह।पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी के द्वारा गंगा जमना स्कूल दमोह के प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को शेष 07 फरार आरोपियों के लुक आउट नोटिस की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के द्वारा प्रकरण के शेष 07 फरार आरोपियों के लुक आउट नोटिस जारी करने की कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत को आदेश जारी किया जाए। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद फरार आरोपी अपने पासपोर्ट से विदेश यात्रा एवं भारत से बाहर न जा सके।