आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
शेष आरोपियों पर इनाम/लुकआउट नोटिस जारी
दमोह। जबरन हिजाब पहनाए जाने सहित धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोपों में चर्चा में आए नगर के गंगा जमुना मामले में एक बार फिर पुलिस कार्यवाही शुरु हो गई है और कार्यवाही के चलते करीब ५६ दिन बाद पुलिस को मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस द्वारा गंगा जमुना प्रबंधन से जुड़े लोगों सहित कुल १४ लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें एक महिला समेत ३ आरोपी ११ जून को गिराफ्तार किए जा चुके थे, जो फिलहाल जेल में है। लेकिन उसके बाद पुलिस कार्यवाही ठंडे बस्ते में जाती हुई दिखाई दे रही थी और पिछले दिनों पुलिस कार्यवाही में सक्रियता बढ़ी और पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन पर एक बार फिर कार्यवाही शुरु हुई और जिसके बाद पहली गिरफ्तारियों के ५६ दिन बाद गिरफ्तारी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ४ आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।
आरोपी के निवास से हुई गिरफ्तारी
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए कोतवाली थाना पुलिस टीम ने अरोपी शिवदयाल दुबे को उनके चरहाई के समीप स्थित निवास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां सीजेएम न्यायालय जितेन्द्र सिंह ने उन्हें जेल भेज दिया है।
बनाए गए है कुल १४ अरोपी
उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस ने जांच उपरांत कुल १४ आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इनमें से अभी तक स्कूल की प्रिंसिपल अप्शा शेख, शिक्षक अनस अतहर, चौकीदार रुस्तम अली व शिवदयाल दुबे की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी स्कूल प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जिनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द किए जाने की बात पुलिस कर रही है। पुलिस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, नेहा गोस्वामी, प्रधान आरक्षक संदीप पाठक, आरक्षक देवेन्द्र, नवीन आदि की भूमिका रही।
लुकआउट नोटिस भी हुए जारी
आरोपियों के देश छोडक़र भागने की संभावना को भी पुलिस नजर अंदाज नहीं कर रही है और इसके चलते पूर्व में मामले में ४ अरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस इनाम के साथ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी थी। वहीं इसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने शेष आरोपियों पर भी इनाम की घोषणा के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई के संबंध में कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं
संदीप मिश्रा
एएसपी