पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश
दमोह। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए थाना स्तर पर फेरबदल किए है और जिले के 5 थानों में नए थाना प्रभारी नियुक्त किए है। सभी थाना प्रभारी वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ थे। आदेशों में देहात थाना में कार्यवाहक निरीक्षण आनंद सिंह ठाकुर, बटियागढ़ में कार्यवाहक निरीक्षक नेहा कारोलिया, थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा फेमिदा खान को बनाया गया है। इसके अलावा थाना हिंडोरिया में निरीक्षक के पद पर महेन्द्र कुमार जगत व थाना पटेरा में कार्यवाहक निरीक्षक रावेन्द्र सिंह बागरी होंगे।
नवागत प्रभारियों ने संभाला पदभार
देहात थाना का पदभार ग्रहण करते कार्यवाहक निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर
बटियागढ़ थाना का प्रभार लेने के बाद थाना प्रभारी नेहा करोलिया