नदी में गिरी अनियंत्रित कार, कर चालक की मौत

पथरिया निवासी आदित्य सोनी हुए हादसे का शिकार

रीवा जिले में पटवारी था मृतक

पिता को देखने देर रात लौट रहा था घर

परिजनों से संपर्क ना होने के चलते रात में तलाश करते रहे परिजन

दमोह। देहात थाना के खौजाखेड़ी के समीप कोपरा नदी के पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने का मामला सामने आया है। घटना में कर चालक आदित्य सोनी की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में रीवा में पटवारी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे पथरिया नगर निवासी आदित्य सोनी अपने पिता को देखने के लिए बुधवार को रीवा से पथरिया कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3097 से आ रहा था और रात करीब 10:00 बजे के बाद उसका परिजनों से संपर्क टूट गया। संपर्क न होने पर परिजन देर रात उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली, वही गुरुवार सुबह कोबरा नदी के पुल के नीचे स्थानीय लोगों ने एक कार को गिरा देखा जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। इस दौरान परिजनों को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और उन्हें मामले की जानकारी मिली।

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाल लिया है जिसके बाद चालक की मौत की भी पुष्टि हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए दमोह भेजा गया है,और मामले की जांच की जा रही है।मौके की स्तिथियों को देख कर कयास लगाए जा रहे है कि वहां किसी अन्य वाहन या मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और सीधा नदी में जा गिरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सोचा मिलने पर पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहन को बाहर निकाला है, और मामले की जांच की जा रही है।

अभिषेक तिवारी
सीएसपी दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *