मुख्यमंत्री के मेगा रोड शो के साथ नजर आया भाजपा का चुनावी दमखम
भाजपा के बड़े नेता लंबे अरसे बाद एक साथ मंच पर आए नजर
मुख्यमंत्री ने आमजन से लिया भाजपा और प्रधानमंत्री के साथ देने का वादा
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वुधवार को नगर में लाड़ली बहिना योजना सहित ई स्कूटी वितरण सहित जिले में प्रस्तावित 1009 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन उनके द्वारा नगर के तहसील मैदान गया। इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा भाजपा सरकार की योजनाओं पर चर्चा के साथ अपनी बात रखी और महिला व वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं को लोगों के सामने दोहराते हुए एक बार फिर उनपर और प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा करने का आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए इस वृहद आयोजन से भाजपा की चुनावी तैयारियों की शुरुआत हो गई है और भारी भीड़ के साथ मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लोगों से जनसमर्थन की मांग की है। वहीं उनकी मौजूदगी में लंबे समय बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि एक साथ मंच पर देखे गए जिससे आमजन और सियासी दलों तक पार्टी की एकता का संदेश भी पहुंचा है।
महिलाओं के हित को बताया सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि महिलाएं दुखी और गरीब न रहे, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना के तहत जो राशि लाड़ली बहनो के खाते में दी जा रही है, वो सिर्फ पैसा नहीं बल्कि उनका सम्मान है। महिलाओं का हित सर्वोपरि है और हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान और आत्मविश्वास को बड़ाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं के सामने कहा कि प्रदेश सरकार अभी एक हजार रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में डाल रही है, पैसों को इंतजाम होने पर इस राशि को बड़ाकर तीन हजार तक ले जाया जायेगा और योजना के संबंध में राखी के पहले 27 अगस्त को दोपहर 01 बजे अपनी बात रखेगें। उन्होने कहा कि सरकार हर वर्ग के बेटे-बेटियों की पढ़ाई की चिंता की है। जहां उन्हें साईकिल, गणवेश दिये जा रहे हैं, वहीं मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राईवेट स्कूल से अच्छे होंगे। गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भर रही है और इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि दमोह में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा। उन्होंने बताया कि जहां प्रधानमंत्री ने किसानो को वर्ष में 6 हजार रूपये देने की पहल की हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकर ने भी किसानो को दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये को बढ़ाकर6 हजार रूपये कर दिया है। अब सरकार वृद्धजानों को रेल से ही नहीं बल्कि हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन करा रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने तीर्थ दर्शन, लेपटॉप वितरण तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को बंद कर दिया था, जिसे फिर शुरू किया गया है।
स्कूटी देकर खुद भी बैठे
वहीं मंचीय कार्यक्रम में उनके द्वारा मेधावी छात्रों को ई स्कूटी व लैपटॉप भी वितरित किया गया। जिसमें उनके द्वारा जिन बालिकाओं को चाबी सौंपी गई उन्हें उन्होने ना सिर्फ हेलमेट पहनाया बल्कि उनके साथ उनके वाहन पर भी मंच पर बैठकर फोटो खिचवाई। जिले के 161 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी जायेगी। इस दौरान चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण हुआ औा सम्मेलन में मौजूद हजारों लोगों ने भारत को मिली इस ऐतिहासिक सफलता का गर्मजोशी से स्वागत किया और लोगों ने तालियों और जयघोष के साथ चंद्रयान की सफलता का स्वागत किया।
45 मिनट के रोड शो में उमड़ जन सैलाव
निर्धारित समय 4.15के करीब 45 मिनट बिलंब से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैलीकॉप्टर से दमोह पहुंचे जहां इस दौरान उनके साथ पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी थे। हैलीपेड पर उनका जिलाअध्यक्ष सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे तीनगुल्ली पहुंचे जहां से रोड शो के लिए तैयार रथ पर उनके साथ सासंद व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल, विधायक धर्मेन्द्र लोधी, लॉजिस्टिक एंड वेयर हाससिंग सोसायटी अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी व जयंत मलैया, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक व पथरिया से घोषित उम्मीदवार लखन पटैल रथ पर सबार हुए और उनके द्वारा स्टेशन चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौक, कीर्ति स्तंभ से होते हुए वह तहसील मैदान पहुंचे। रोड शो के दौरान जगह जगह लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री व उनके साथ मौजूद लोग भी आमजन पर पुष्पवर्षा करते चल रहे थे। इस दौरान रोड शो के साथ भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी। विभिन्न संगठनों सहित भाजपा से जुड़े लोग व आमजन उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आए। हालाकि समय कम होने के चलते रोड शो को जल्दी पूर्ण किया गया और साथ ही साथ मुख्य आयोजन में भी मुख्यमंत्री समय का अभाव होने की बात कहते हुए जल्द अपनी बात रखते हुए वहां से रवाना हो गए। हालाकि इस दौरान करीब २ घंटे के आयोजन में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री डॉ .रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह, सतानंद गौतम, पूर्व विधायक सोनाबाई सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
झलकियां
- हैलीपेड पर भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
- रोड शो के रथ पर सबार होकर मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया और वह व उनके साथ मौजूद लोग आमजन पर पुष्प वर्षा करते रहे।
- इस दौरान उनके द्वारा घंंटाघर पर महात्मा गांधी और अस्पताल चौक पर डॉ भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
- कई स्थानों पर लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत, स्मृति चिन्ह के साथ आवेदन देने के प्रयास किए गए जिसमें से कई स्थानों पर मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार भी किया।
- मंच पर मुख्यमंत्री को माला के साथ बहिनो के द्वारा एक बड़ी राखी भी भेंट की गई।
- मंचीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा पथरिया से भाजपा उम्मीदवार लखन पटैल को मंच पर आगे बुलाकर लोगों से चुनाव में विजयी दिलाने की अपील की गई।
- मंच पर लंबे समय बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल और पूर्व मंत्री जयंत मलैया आपस में मंत्रणा करते नजर आए।
- आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह को शामिल होना था पर वह अनुपस्थित रहे।
- कार्यक्रम की समाप्ती पर मंच के पीछे बनाए गए विशेष पंडाल में मुख्यमंत्री ने जयंत मलैया समर्थकों की एक बार फिर पार्टी में बापसी कराई।
- बारिश की संभावना के बीच हुए आयोजन में इस बार मौसम मेहरबान रहा और हल्की फुहारे ही दिन में पड़ी और रोड शो के दौरान मौसम साफ हो गया।