युवती की शिकायत पर आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुए मामले की जांच हुई शुरु
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक स्थित मानस भवन परिसर में संचालित एक लेडीज क्लाथिंग स्टोर्स पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने दुकान संचालक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है और दुकान संचालक पूर्व जनपद सीईओ है जो वर्तमान में सेवानिवृत्त है और दमोह व पटेरा में पदस्थ रहे है। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है और संबंधितों के वयानों को दर्ज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सेवानिवृत्त सीईओ मानसिंह ठाकुर व उनके पुत्र मयंक ठाकुर मानस भवन कॉम्पलेक्स में राधारानी साड़ी सेंटर के नाम से दुकान संचालित करते है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उन्होने दुकान पर सेल्सगर्ल का कार्य करने के लिए एक युवती को रखा था जो उनके यहां कार्य कर रही थी और दो दिन पूर्व उसके द्वारा कार्य छोड़ दिया गया। छेड़छाड़ की घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है, जिस पर गुरुवार को हंगामे के बाद शिकायत दर्ज कराई गई है।
गुरुवार शाम हुआ हंगामा
मामला तब सामने आया जब गुरुवार शाम कार्य करने बाली युवती अपने भाई व अन्य युवती के साथ उनकी दुकान पहुंची और अपना विरोध जताते हुए विवाद शुरु कर दिया। इस दौरान दोनो पक्षों में कहासुनी के साथ मारपीट की स्थिति बन गई जिसके चलते मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी। हंगामे के हालात देखते हुए युवती व उसके साथ आए लोग कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई।
गलत ढंग से छूने का आरोप
मामले में युवती के आरोप है कि दुकान पर कार्य करते हुए आरोपी उन्हें जबरन और गलत ढंग से छूता था और अश्लील बात करता था और उसके द्वारा प्रलोभन स्वरूप मुझे पायल आदि भी दी गई। वहीं आरोप यह भी है कि आरोपी युवती को अपने साथ कही ले जाना चाहता था और उसे घर में कुछ भी ना बताने के लिए कहता था। युवती के साथ आई महिला का कहना था कि युवती डर के मारे कुछ भी नहीं बता रही थी और रो रही थी और जब मैने उससे पूछा तो मुझे उसके द्वारा मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद हम मामले की शिकायत करने आए है।
आरोपी का पक्ष मांग नहीं मानी तो लगाए आरोप
इस मामले में आरोपी बताए जा रहे पूर्व जनपद सीईओ का कहना है कि युवती उनकी दुकान पर कार्य करने के लिए आई थी और उसके द्वारा मुझसे पहले दिन दुपट्टा मांगा गया और उसके बाद पायल मांगी गई जो मैने दे दी। वहीं इसके बाद युवती मुझसे मोबाइल दिलाए जाने की मांग करती रही और मोबाइल के पैसे उसकी सैलेरी से ेकाटने के लिए कहने लगी। जब इस तरह की मांग को अस्वीकार किया गया तो वह कार्य छोडक़र चली दो दिन बाद उसके द्वारा दुकान पर आकर विवाद शुरु कर दिया गया और मारपीट का प्रयास किया गया है। उनके पुत्र मंयक के अनुसार दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे स्थितियां साफ हो सकती है।