अभी तक गिरफ्तार ४ आरोपियों की हो चुकी है जमानत, १० अभी तक है फरार
दमोह।नगर के चर्चित गंगा जमुना मामले में उच्च न्यायालय ने लगभग २ माह से जेल में बंद तीन आरोपियों को ५० हजार के मुचलके व कुछ शर्तो के साथ जमानत दे दी है। मामले में सबसे पहले गिरफ्तार हुए स्कूल प्राचार्य अफ्शा शेख, शिक्षक अनस अतहर व चौकीदार रुस्तम अली की जमानत मंजूर कर ली है। वहीं मामले में चंद दिनो पूर्व गिरफ्तार हुए एक अन्य वृद्ध आरोपी शिवदयाल दुबे को जिला न्यायालय से ही जमानत दी जा चुकी है जिसके बाद मामले में अभी तक गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
१० आरोपी आज भी फरार
लगभग २ माह पूर्व मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच उपरांत १४ आरोपियों को आरोपी बनाया था जिसमें महज तीन आरोपियों की गिरफ्तारी ही तत्काल संभव हो सकी थी जिनकी जमानत याचिका मंजूर होने के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया था। वहीं पहली गिरफ्तारियों के ५६ दिन बाद १६ अगस्त को चौथे आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। ऐसे में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किए जाने सहित सम्पत्ति कुर्की जैसी कार्यवाही भी प्रस्तावित है लेकिन फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी से दूर है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि आरोपियों की जमानत मंजूर होने के बाद शेष आरोपी सामने आ सकते है।