पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक किशोरी के साथ उसकी सहेली के भाई के साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीडि़ता द्वारा अपने परिजनों के साथ जाकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।्रप्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक १४ वर्षीय किशोरी की दोस्ती अपने घर के सामने रहने बाली एक हमउम्र किशोरी से थी। ३१ अगस्त गुरुवार की दोपहर जब किशोरी अपनी सहेली से मिलने उसके घर में गई तो उस दौरान उसके घर में सहेली के भाई व आरोपी रतन लोधी के अलावा कोई नहीं था। ऐसे में जब वह बापस लौटने लगी तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए उसे घर के अंदर खीचकर दरवाजा बंद कर लिया और उसे विस्तर पर ले जाकर दुराचार किया। वहीं इसी बीच पीडि़ता की माँ उसे देखने वहां पहुंची तो उन्हे मामले की जानकारी हुई। पीडि़ता व परिजनों के आरोप है कि इस दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस को मामले की शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी के विरुद्ध भादावि की धारा 376(3),342, सहित 3/4 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरु की गई और उसकी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
मानसिक विक्षिप्त से किया दुराचार, आरोपी गिरफ्तार
नगर की सीमा से लगे जबलपुर नाका क्षेत्र पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही महिला के साथ दो लोगों द्वारा दुराचार किया गया है। वहीं मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है और मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती मानसिक रूप से कमजोर थी। इसी का फायदा उठाकर आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे दो आरोपी कमलेश पटैल व जिंगारू रजक ने उसके साथ दुराचार किया। वहीं कुछ दिन बाद जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराइ गई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है जहां उसे उनहें जेल भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।