स्वागत गेट से जा टकराया जनआशीर्वाद यात्रा का रथ, टला गंभीर हादसा

घटना के समय रथ पर सबार थे प्रदेश सरकार के मंत्री समेत पूर्व मंत्री

दमोह/हटा। भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा में गुरुवार को हटा नगरीय क्षेत्र में एक हादसा सामने आया जिसमें यात्रा का रथ नगर में लगाए गए स्वागत द्वार से जा टकराया। रथ से टकराने के बाद स्वागत द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत यह थी कि इस दौरान रथ में सबार होकर जनता को संबोधित कर रहे लोगों में से कोई भी घायल नहीं हुआ। यदि स्वागत द्वार नहीं टूटता तो संभावना थी कि रथ में सबार भाजपा नेता उंचाई से नीचे भी गिर सकते थे।

उंचाई कम होने के चलते हुआ हादसा

जानकारी अनुसार भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे नगर के चण्डी जी मंदिर से पटेरा के लिए रवाना हुई, इस दौरान रथ में प्रदेश सरकार के नवकरणीय उर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग सहित पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी व पूर्व विधायक सोना बाई सबार थी जो रथ में सबार लोग लोगों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ रहे थे और इसी दौरान अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास लगे स्वागत गेट की उंचाई कम होने के चलते रथ का वही हिस्सा जिसपर सभी भाजपा नेता सबार थे गेट से जा टकराया और इस दौरान रथ की लिफ्ट गेट में फस गई और वाहन आगे बढ़ते रहने के चलते स्वागत गेट टूटकर नीचे जा गिरा। स्वागत गेट गिरने के बाद वाहन चालक द्वारा वाहन को रोका गया और स्थितियां सामान्य होने के बाद रथ पुन: आगे बढ़ाया गया।

आमजनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

इसके पूर्व भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा बटियागढ़ होते हुए बुधवार रात हटा पँहुची जहां हारट पुल पर हटा विधान सभा में, प्रवेश करते ही भाजपा युवा मोर्चा हटा के कार्यकर्ताओं ने भव्य आगवानी कर यात्रा का स्वागत किया और मुख्य मार्गो पर भी लोग यात्रा पर पुष्प वर्षा करते नजर आए। इस दौरान चंडीजी चौराहे पर आयोजित रथ सभा को सम्बोधित करते हुए यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। वहीं गुरुवार को यात्रा सुबह हटा से जबेरा के लिए रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *