मिशनरी संस्था आधारशिला को एक नावालिग से जुड़े मामले में मदद करने का आरोप
दमोह।नगर के चर्चित आधारशिला संस्थान मामले में एक नई कार्यवाही सामने आई है जिसमें पुलिस ने सहायक संचालक महिला बाल विकास दमोह शालीन शर्मा पर पॉक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही आधारशिला संस्थान में सामने आए एक आपराधिक मामले में जानकारी छिपाने और आरोपी संस्था के मदद करने के चलते की है। उल्लेखनीय है कि देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत मारूताल में संचालित आधारशिला संस्थान में संस्थान बालगृह में 21 मई को एक नावालिग से संस्था में कार्यरत कर्मचारी द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया था। आरोप है कि मामले की जानकारी सहायक संचालक महिला बाल विकास द्वारा कार्यवाही करने के स्थान पर मामले को दबाने का प्रयास किया और बाद में आरोपी संस्था की ओर से ही इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करा दी। इन सभी आरोपों के चलते राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानून गो द्वारा मामला संज्ञान में लेेते हुए मामले में कार्यवाही की मांग के साथ संबंधित अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया था। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच उपरांत 11 अक्टूबर को देहात थान में उनके विरुद्ध पॉक्सों एक्ट की धारा 19 व 21 के तहत उन पर मामला दर्ज कर लिया है।