कांग्रेस ने जिले की तीन विधानसभा के लिए घोषित किए प्रत्याशी

दमोह: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी सियासी दलों की तैयारी जारी है और उम्मीदवारों की घोषणा भी शुरू हो चुकी है। नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने प्रदेश के 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें दमोह जिले के तीन विधानसभा में भी अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है। इन तीन विधानसभा में 54 पथरिया, 56 जबेरा और 57 हटा शामिल है। हालांकि जिले की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा दमोह को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

इन पर लगी मुहर

कांग्रेस की सूची में जिन तीन विधानसभाओं के लिए नाम की घोषणा की गई है उसमें पथरिया विधानसभा से राव बृजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। विधानसभा जबेरा के लिए एक बार फिर प्रताप सिंह लोधी पर अपना भरोसा जताया है। विधानसभा 57 में भी पथरिया की तरह ही नए चेहरे को कांग्रेस सामने लाई है और यहां से उनके उम्मीदवार प्रदीप खटीक होंगे।

दमोह में जारी उधेड़बुन

दमोह की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए अभी भी कांग्रेस और भाजपा में उधेड़बुन जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां भाजपा के उम्मीदवार के घोषणा की इंतजार कर रही है और उसके बाद ही यहां अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। सूत्र बताते हैं कि उम्मीदवारों के मंथन में महज दो नाम कांग्रेस के समक्ष होंगे जिसमें वर्तमान विधायक अजय टंडन सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश महामंत्री मनु मिश्रा में से ही किसी एक नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *