चोरी के दौरान चोरों ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे, एक कैमरे में कैद हुई घटना
हटा। नगर के नवोदय विद्यालय के समीप एक किराए के भवन में संचालित ऑनलाईन शापिंग क लिए कूरियर सेवा प्रदाता कंपनी इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज आफिस में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। घटना में चोर कार्यालय में रखी 8 लाख से अधिक की नकदी सहित कई कीमती सामान अपने साथ ले गए जिसकी संबंध में जानकारी जुटाते हुए चोरी की अनुमानित कीमत का पता पुलिस लगा रही है।
देर रात धुसे चोर
जानकारी अनुसार उक्त कार्यालय में रविवार देर रात शटर का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे और उनके द्वारा कार्यालय में लगे सीसीटीवी को पहले तोड़ा गया और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान चोरों ने कार्यालय में रखे 7 लाख 5४ हजार ३६० रुपए नकद सहित वहां रखे पार्सलों में रखा कुछ कीमती सामान चुराकर वहां से चले गए। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरा जिसे चोर नहीं तोड़ पाए थे उसमें दो युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे है। पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौके पर हटा एसडीओपी नितेश पटेल, हटा थाना प्र ाारी मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की है और मौके पर साक्ष्यों को जुटाकर कार्यरत कर्मचारियों के वयानों को दर्ज किया है।
लाखों का सामान कार्यालय में
घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को यह अंदाजा था कि यहां पर काफी नकद और कीमती सामान है और वह सीसीटीवी के संंबंध में भी जानकारी रखते है। जिस स्थान पर चोरों ने धावा बोला है, वहां कई ऑनलाईन शॉपिंग व ई कॉमर्स से जुड़ी कंपनियों के पार्सल डिलेवरी के लिए आते है। वहीं ऑफिस से पिछले दो दिन के हिसाब की नगदी और डिलेवर्ड नही हुए थे जिनके पार्सल भी यहां रखे हुए थे और इसी दौरान यहां चोरो ने धावा बोला। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।