पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

दमोह।हर साल की तरह इस वर्ष की पुलिस शहीद परेड का आयोजन स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया।यह कार्यक्रम पुलिस,सैनिक और अर्ध सैनिक बल के जवानों के शहीद होने की स्मृति में मनाया जाता है। स्मृति दिवस पर शहीद परेड कर्तव्य की वेदी पर वीर गति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों को समर्पित किया जाता है।

शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

आयोजन के दौरान पुलिस में पदस्थ रहे शहीद मदन त्रिवेदी अपनी ड्यूटी के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ में 9 जून 2005 को शहीद हुए थे। आज उनके परिवार को साल श्री सफल भेंट कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित और श्रद्धांजलि अर्पित कि गई । कार्यक्रम दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, डीएफओ महेंद्र सिंह उईके, एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी,एसडीओपी पथरिया रघू श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क अधिकारी वाए.ए. कुरैशी, आरआई हेमंत बरहैया, होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत, टीआई दमोह देहात आनंद सिंह, प्लाटून कमांडर योगेश विश्वकर्मा, सब इंस्पेक्टर विक्रम दांगी सहित और भी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *