दमोह। चुनावी माहौल में जहां पार्टियों में साथ छोडऩे और दूसरी पार्टियों का दामन थामने का सिलसिला जारी है, वहीं अब इसको लेकर सियासी दलों की कार्यवाही भी शुरु हो गई है। भाजपा द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन हीनता का हवाला देते हुए हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल को ६ वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पत्र जारी किया है जिसमें दमोह सहित अन्य 27 विधानसभाओं में भी कार्यवाही की गई है।
दिखे थे बसपा का प्रचार करते
उल्लेखनीय है कि निष्कासन की स्थिति को भांपते हुए शिवचरण पटैल पूर्व में ही पार्टी की सदस्यता से निजी कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दे चुके थे। दरअसल कुछ दिन पूर्व उनका एक वायरल वीडियो सामने आया था, जिसमें वह स्पष्ट रूप से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों के बीच देखे जा रहे थे। इस कथित वीडियो पर उनके द्वारा इसका खंडन करते हुए एक ग्राम में अपने समाज के लोगों के बीच जाने की बात भी कही गई थी। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए त्यागपत्र और फिर निष्कासन की कार्यवाही सामने आ गई।