सामने आई भाजपा की अंदरूनी कलह, महिला मोर्चा अध्यक्ष ने युवा मोर्चा अध्यक्ष के नाम पर भाजपा को ही घेरा

केंद्रीय मंत्री के आयोजन में मंच पर ना बुलाए जाने से थी नाराज, कहा चरित्रहीन महिलाओं की होती है पूछ परख

दमोह। विधानसभा चुनावों के बदलते समीकरणों के बीच जिला भाजपा की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गई, और यह कलह इस बार भाजपा पर भारी पड़ सकती है। दरअसल रविवार को महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा जैन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ना सिर्फ युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव पर आरोप लगाए बल्कि भाजपा की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठा लिया। वहीं उनके विरोध के संबंध में उनसे सबाल पूछे जाने के दौरान वह आक्रोश में यह तक कह गई कि युवा मोर्चा अध्यक्ष को चरित्रहीन औरते पसंद है और पार्टी में आए कुछ लोग मुझइपर हावी होने का प्रयास कर रहे है, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देगी।

दरअसल रविवार को जिले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का दौरा था जिसमें वह युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, और इसी दौरान यह मामला सामने आया है।

मंच पर ना बुलाए जाने से नाराज

महिला मोर्चा अध्यक्ष की माने तो आयोजन में उन्हें व कार्यकर्ताओं को फोन करके बुलाया गया था और संगठन का कार्य होने के चलते वह अपना प्रचार कार्य छोडक़र आयोजन में गई थी। लेकिन इस दौरान ना तो उन्हें मंच पर बुलाया गया और ना ही उनका नाम पुकारा गया और उन्हें सामने बैठने के लिए बोल दिया गया। वहीं उनके विरोध के बाद उनसे इस विषय में पूछे जाने पर उन्होने आरोप लगाए कि पिछले ढाई वर्षों से वह पार्टी को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है लेकिन चुनाव आते ही जो नए लोग आए है वह उन्हें दबाने का प्रयास कर रहे है और वह महिला मोर्चा के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहे है। वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि युवा मोर्चा अध्यक्ष की प्रवृत्ति ऐसी है कि उन्हे चरित्रहीन महिलाएं पसंद आती है और हमने मर्यादित राजनीति की है इसलिए वह ऐसा कर रहे है।

पार्टी पर भी लगा दिए आरोप

अपने विरोध के दौरान उन्होने पार्टी को भी आड़े हाथों ले लिया और कहा कि उनके द्वारा वीरान पड़े भाजपा कार्यालय में नया संगठन खड़ा किया और उन्होने इसके लिए अपना घर का पैसा और समय लगाया। आज उम्मीदवार के साथ जो नए लोग आए है वह उनके नेतृत्व को बढऩे नहीं दे रहे है और मेरे जैन होने के चलते यह नहीं चाहते कि कोई दूसर जैन नेतृत्व आगे आए। वहीं उन्होने कहा कि नारी सम्मान की बात करने बाली भाजपा में हमारी यह हालत है तो मुझे नहीं लगता कि पार्टी अपने दावे पूरे कर सकी है। वहीं उनके द्वारा यह भी कह दिया गया कि वह जल्द ही अब लोगों की पोल खोलेगी।

युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा मेरी जानकारी में नहीं

सामने आई इस अंदरूनी कलह और आरोपों के बीच युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव का भी पक्ष सामने आया है जिनके द्वारा बताई जा रही घटना के समय वहां नहीं होना और इसकी जानकारी ना होने की बात कही गई है। उनके अनुसार वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेने हेलीपेड गए थे और फिर वहां से आयोजन में आए और उनके साथ ही आयोजन स्थल से रवाना हो गए और वहां क्या हुआ मुझे नहीं पता है। वहीं लगाए गए आरोपों पर भी उनका कहना था कि मुझे मीडिया से यह जानकारी मिली है लेकिन इसके संबंध में निर्णय संगठन को लेना होगा। मामले के संबंध में जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top