घटना के बाद घर में तोड़फोड़ करने के आरोप
दमोह। देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद पर यादव और मुड़ा समाज के लोग आपस में भिड़ गए। घटना में दोनो पक्षों ने चाकुओं और लाठियों से हमला किया जिसमें दोनो पक्षों के 4 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर नाका क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी जयदीप चौहान, का 5 हजार का लेनदेन अमचौपरा निवासी सरजू यादव के साथ बाकी था। बुधवार रात जब उनके द्वारा पैसे मांगे गए तो विवाद की स्तिथि बन गई और आरोप है कि इस दौरान सरजू यादव ने पैसे देने से इनकार करते हुए अपने कुछ लोगों के साथ मौके पर आकर मारपीट शुरू कर दी वही दूसरे पक्ष के आरोप है कि समय पर पैसे ना देने के कारण उन पर हमला कर दिया गया।
दोनो पक्षों को आई चोटें
घटना में जहां यादव पक्ष के सरजू यादव को चोट आई है वही मुड़ा परिवार के राहुल, जयदीप सहित एक अन्य घायल हुए हैं। दोनों पक्षों का यह आरोप है कि उन पर चाकुओं और लाठियां से हमला किया गया है। मामले की सूचना पर मौके पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस पहुंची और जांच शुरू की और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में जबलपुर नाका चौकी सहित देहात थाना से भी पुलिस बल पहुंचा और देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर ने मामले की जानकारी ली पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
घटना के बाद तोड़फोड़ के आरोप
इस विवाद के बाद जहां दोनों पक्षों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया वहीं जिला अस्पताल में इलाजरत मुड़ा परिवार के लोगों का कहना है कि विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर व वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है और जिला अस्पताल में भी उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। स्थितियों को देखते हुए पुलिस ने मुड़ा परिवार के घर में सुरक्षा मुहैया कराई है।