शिकार के लिए गांव में घुसा लकड़बग्घा, दहशत में रहे ग्रामीण

दमोह।मडियादो एमएम थाना क्षेत्र के अमझिर गांव में बुधवार सुबह एक घर में हायना यानि लकड़बग्घा शिकार की तलाश में प्रवेश कर गया और उसके द्वारा बकरी के शिकार का प्रयास किया। हाइना द्वारा बकरी पर हमला करता देख ग्रामीण भी दहशत में आए और अपने बचाव के लिए घरों पर चड़ गए। इस दौरान इसकी सूचना वफरक्षेत्र प्रबंधन को दी गई और तेज शोर मचाकर बकरी को भी बचाया गया। लोगों का शोर सुनकर हायना एक जाली लगे बाड़े में रुक गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा उक्त रहवासी क्षेत्र से ग्रामीणों को दूर रहने की अपील की गई और क्षेत्र खाली कराते हुए बफर क्षेत्र प्रबंधन द्वारा हायना के लिए जंगल की ओर जाने वाले रास्ते खोलते हुए उसे जंगल भेजने का प्रयास किया लेकिन उसके भूखे और घायल होने के चलते बाड़े से शाम तक बाहर नहीं आया और बेहोश स्तिथि में पड़ा रहा। इस दौरान वफरक्षेत्र की टीम भी हायना के सुरक्षित जंगल जाने का इंतजार करती रही। शाम तक हायना द्वारा हलचल न किए जाने पर पन्ना टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू टीम बुलाई गई और रेस्क्यु का प्रयास किया गया। इस संबंध में परिक्षेत्र अधिकारी एचएच भार्गव बताया की हायना एक ही स्थान पर लेटा हुआ है। रेस्क्यू टीम बुलाई है रेस्क्यू के बाद ही स्पष्ट स्थिति हो पाएगी। बता दे की मडियादो वफरक्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हुआ है । चार साल पहले अमझिर गांव में एक तेंदुआ भी शिकार की तलाश में घुस चुका है जिसका रेस्क्यू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *