दमोह। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आशा व आशा पर्यवेक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण वुधवार से प्रारंभ हुआ। आवासीय प्रशिक्षण के प्रारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बैक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम दिवस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर जानकारियां दी गई और ट्रेनिंग उपरांत उनसे चर्चा करते हुए संबंधित विषयों पर फीड बैक भी लिया गया। इस दौरान सीएमएचओ की उपस्थिति में कार्यक्रम के सभी काउंसलर और मास्टर ट्रेनर से भी विभिन्न जानकारियां साझा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।
बैठक के दौरान आयोजक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल अध्यक्ष भारती अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कटारिया, प्रभारी जिला समन्व्यक ओम प्रकाश पटैल, परियोजना समन्व्यक नीतेश कुस्माहा सहित आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।