कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग नावालिग से दुराचार का मामला सामने आया है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए मामला दर्ज करते हुए मामले में आरोपी बताए जा रहे छात्रावास के चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के समन्ना वायपास स्थित दिव्यांग जन छात्रावास में रह रही एक नावालिग छात्रा के साथ छात्रावास के चौकीदार द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीडि़ता द्वारा घटना की जानकारी अपनी माँ को दी गई जिसके बाद उसकी माँ उसे लेकर कोतवाली थाना पहुंची और कोतवाली थाना ने शिकायत दर्ज करते हुए पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया और उसमें दुराचार की पुष्टी होने के बाद आगे की कार्यवाही शुरु की।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामले में शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी छात्रावास का चौकीदार प्रकाश तिवारी है जो अपने परिवार के साथ छात्रावास परिसर में ही निवास करता था। मामले में कार्यवाही करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है और आरोपी पर पॉस्को एक्ट सहित दुराचार का मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।