दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में संपन्न होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसमें स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी माध्यम से सतत निगरानी के साथ स्ट्रांग रूम में अग्निशामक यंत्र स्थापित किये गए हैं तथा बाहर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में विजिटर लॉग बुक भी संधारित की जा रही हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने स्टेंडिग कमेटी की बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम,एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा मौजूद थे। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक सभी व्यवस्थायों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मतगणना के लिए अभ्यर्थियों उनके प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के परिचय पत्र तैयार करवा लिए गए है। मीडियाकर्मी के लिये बैठक व्यवस्था, कार्यालीन स्टाफ, उद्घोषणा स्थल आदि का चयन कर लिया गया हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस सभी प्रतिबंधित हैं। मतगणना स्थल पर मीडिया को मिडिया कक्ष तक मोबाइल की अनुमति दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन पार्किंग व्यवस्थाए वाहन की चैकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, वाहन में बिना पास के कोई भी व्यक्ति नहीं होगा। गणना कक्ष में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकत्र्ता एवं मतगणना अभिकत्र्ता को बार बार प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बैग या अन्य बस्तुओं पर प्रतिबंध
मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, अभ्यर्थियों, मतगणना ऐजेन्टों को जारी किये गये प्रवेश पत्र अनुसार प्रवेश दिया जाये। प्रवेश के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये यथा मतगणना कार्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के बैग या अन्य वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह के परिसर में मीडिया कक्ष स्थापित किया गया है, मीडिया कर्मियों को गणना हॉल के अंदर मोबाईल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मीडिया कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे। अन्य किसी प्रकार के प्रवेश पत्र होने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाये। मीडिया कक्ष में मीडिया कर्मियों के संचार हेतु एक दूरभाष की व्यवस्था की गई है।…000…२ अपराधियों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीदमोह।जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के प्रतिवेदन पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 02 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। इसमें थाना बटियागढ़ के अनावेदक अखलेश पिता परसराम गर्ग निवासी ग्राम घुराटा एवं अनावेदक विज्जू उर्फ विजय पिता गोविंद अठ्या निवासी ग्राम मेनवार को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार अनावेदकगण प्रत्येक सोमवार को थाना प्रभारी बटियागढ़ के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेगा।
गणन अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आज
विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कार्य को लेकर प्रशिक्षण आज संपन्न किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने बताया मतगणना कार्य हेतु अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों से प्राप्त सूची प्रारूप.18 अनुसार गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति रिटर्निंग ऑफीसर, गणन अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आदर्श महाविद्यालय बरपटी में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया गया है। रिटर्निंग ऑफीसरों को समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए गए है।