हटा। थाना क्षेत्र के ग्राम रसीलपुर में किस्मत के धनी रहे एक शराबी युवक की किस्मत ने नवमीं बार उसका साथ छोड़ दिया और आत्महत्या के इरादे से फांसी लगाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना इसलिए भी चर्चा का विषय है कि इसके पूर्व मृतक एक या दो बार नहीं बल्कि आठ बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था और हर बार उसे किसी ना किसी के द्वारा बचा लिया गया। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। वहीं युवक द्वारा इस तरह के प्रयासों के पीछे उसका नशे का आदि होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार धनीराम पुत्र परसोत्तम कुर्मी 35 वर्ष ने अपने खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा इसके पहले 8 बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है लेकिन उसे बचा लिया जाता था लेकिन इस बार उसकी जान नहीं बच सकी। घटना की सूचना हटा थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच में लिया है।