दमोह की समिति का कार्यकाल समाप्त होने के चलते सागर की समिति के पास है कमान
दमोह। जिले में बाल कल्याण समिति का कार्यकाल समाप्त होने के चलते इन दिनों सागर बाल कल्याण समिति के पास जिले के कार्यों का प्रभार है। इस दौरान कोतवाली थाना के समन्ना बायपास स्थित दिव्यांग जन छात्रावास में पिछले दिनों सामने आए एक दिव्यांग नावालिग से दुराचार के मामले व आधार शिला संस्थान के बालगृह की मान्यता रद्द होने के बाद वहां के बच्चों को अन्य जगह स्थानांतरित किए जाने का की कार्यवाही प्रस्तावित है। इसके चलते मंगलवार को बाल कल्याण समिति सागर की टीम ने दमोह का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
दमोह पहुंची टीम ने पहले दिव्यांग जन छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां मौजूद छात्रों से चर्चा की और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किए और व्यवस्थाओं को बेहतर करने की भी बात कही। इसके बाद जांच टीम आधारशिला संस्थान भी पहुंची जहां के बाल गृह की मान्यता रद्द होने के बाद वहां रह रहे बच्चों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना है लेकिन रविवार को यह कार्यवाही अपूर्ण रह जाने के चलते वहां पहुंचकर प्रबंधन व छात्रों से चर्चा की। जहां टीम के द्वारा प्रबंधन को मान्यता समाप्ती के बाद बच्चों को कानूनन वहां ना रखने की बात कही गई, वहीं दूसरी ओर बच्चों को की भी काउंसलिंग करते हुए उनसे चर्चा की। इस दौरान कुछ बच्चों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखने की मंशा जाहिर की जिसके बाद टीम ने कलेक्टर से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने आज दोपहर ३.३० पर बच्चों से मिलने की बात कही है। वहीं समिति सदस्यों ने वहां रहने बाले बड़े बच्चों जिनकी बोर्ड परीक्षाएं है उन्हें बाहर ना भेजकर नगर के उत्कृष्ठ विद्यालय छात्रावास भेजे जाने का प्रस्ताव रखा है जिसे सहमति मिल गई है और माना जा रहा है कि कुछ बच्चों को बालगृह से उक्त छात्रावास भी भेजा जा सकता है ओर आगमी दिनों में समिति की उपस्थिति में बच्चों की स्थानांतरण कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। वहीं दमोह की बाल कल्याण समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के चलते इन दिनों दमोह के कार्यों का प्रभार भी बाल कल्याण समिति सागर के पास है और दमोह पहुंचने पर उनके द्वारा बाल कल्याण समिति से जुड़े अन्य मामलों पर भी कार्यवाही की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति सागर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला, आनंद मोहन नायक व श्रीमति क्लीम राय शामिल रही।