पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर किशोर न्यायालय में किया पेश
दमोह। जिले के तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत रविवार को एक नावालिग किशोरी के साथ पड़ोस में रहने बाले एक नावालिग किशोर द्वारा दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है और आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे किशोर न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने का कारणों की जांच जब पुलिस ने शुरु की तो पीड़िता द्वारा महिला पुलिस अधिकारी गरिमा मिश्रा को दर्ज कराए गए, अपने वयान में यह बताया गया कि रविवार को जब वह घर में अकेली थी इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने बाला किशोर उसके घर आया और उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया।
मामला दर्ज कर शुरु हुई कार्यवाही
नावालिग से दुराचार के कथनों के आधार पर इमलिया चौकी में आरोपी नावालिग पर दुराचार व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया और किशोर को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए उससे पूछताछ की गई। वहीं सोमवार को किशोर को जिला अस्पताल लाकर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और उसके बाद उसे किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर बाल संरक्षण गृह सागर भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित किशोरी का इलाज अस्पताल में जारी है जहां उसकी हालत में सुधार है।