चरहाई बाजार में बने हंगामे के हालत, कार्यकर्ताओं ने की कार्यवाही की मांग
दमोह। नशा विरोधी आंदोलन और अवैध शराब कार्यवाही के लिए अपनी पहचान बना चुके भगवती मानव कल्याण संगठन के एक सदस्य के साथ शराब ठेके से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद हंगामे के हालात बन गए और इस दौरान बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने मारपीट की घटना पर अपना विरोध जताया और पुलिस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
प्राप्त जानकारी अनुसार भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्य हरिराम राय अस्पताल चौक के समीप एक मेडिकल से दवा ले रहा था। इसी दौरान चरहाई शराब ठेके में कार्यरत कुछ लोग आए और उसे उठाकर ले गए शराब दुकान के अंदर ले गए और उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मारपीट को बंद किया गया।
पुलिस पर आरोप बनी रही तमाशबीन
वहीं पीड़ित का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस भी मारपीट को देखती रही और उसे बचाने का प्रयास नहीं किया, और बाद में उसे बचाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद संगठन की सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा विरोध शुरू किया गया। हालात हंगामेदार और भीड़ बढ़ती देख शराब ठेके के कर्मचारी भी वहां से भागने लगे और इस दौरान भी पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही। वहीं बाद में सभी संगठन कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस दौरान कोतवाली में भी कार्यकर्ता घटना को लेकर जमकर विरोध जताते नजर आए।