दमोह विधायक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
दमोह। अस्पताल को बेहतर और व्यवस्थित करने के लिए जो भी आवश्यक सुविधाएं होए मुहैया करने के लिए आयोजित बैठक में विधायक जयंत मलैया ने अस्पताल के अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानी और कहा की यहां पर जो भी कमियां है और जो आवश्यकता है इसके संबंध में अवगत कराये। वे सारी व्यवस्थाएं यहां पर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा अस्पताल की मरच्यूरी पर डेड बॉडी के लिए बॉक्स की मांग की गई। जिस पर उनके द्वारा नगर के व्यपारी वर्ग से इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा और उनके कहने पर मौके पर ही उपस्थित व्यापारियों के द्वारा डेढ़ लाख रुपए सहायता दिए जने की बात कही। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए आईसीयू सहित अन्य वार्डो का अवलोकन किया और यहां की बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की और महिलाओं के लिए बनाए गए आईसीयू पहुंचकर उसका भी अवलोकन किया गया।
जरूरी कार्यों के लिए होंगे प्रयास
निरीक्षण के दौरानउनके द्वारा जानकारी ली गई जिसमें एक और 50 बेड का क्रिटिकल पेशेंट के लिए हॉस्पिटल की बिल्डिंग है वह भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी और भी बहुत सारे काम है। सभी लोगों से चर्चा हुई है और जो जो कार्य जिस स्तर पर हो सकते होंगे, उन्हें करने की कोशिश की जायेगी। इस दौरान उनके द्वारा 14 लाख की आबादी है, अब लोग आते हैं और पहले आते थे। तब में और अब में बहुत फर्क है और अब बेहतर हॉस्पिटल है। हालांकि अभी भी स्टाफ की कमी है, वार्ड बॉय से लेकर स्पेशलिस्ट तक की। कोशिश करेंगे की धीरे धीरे यह कमी भी दूर हो और इसको और बेहतर बनाया जाए।