दमोह। देहात थाना क्षेत्र के इमलाई से तीन दिन पूर्व गायब हुए एक ट्रक को पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी अनुसार शेख हासिम पिता शेख हबीब 4 साल निवासी नूरी नगर दमोह थाना कोतवाली दमोह का ट्रक 24 दिसम्बर की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा इमलाई फैक्ट्री के गेट के सामने से चोरी कर लिया था। शिकायत पद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की और चोरी गये ट्रक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र मजबूत कर पतासाजी की गयी जो दिनांक 27.12.2023 को प्रकरण में फरियादी का चोरी गया ट्रक ग्राम शहजादपुरा शादपुर रजपुरा रोड किनारे पुलिया के पास से लावारिस हालात में बरामद किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी जारी है। पुलिस कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, एसआई बीएल पटैल, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, मुकेश दुब, कामता ,आरक्षक राजकुमार, बृजेन्द्र, कुलदीप त्रिवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।