दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाले सेवाओं एवं सीए . जनसेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार अंतर्गत पथरिया के शासकीय सी एम राइज विद्यालय के छात्र छात्राओं को लोक सेवा केंद्र पथरिया का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई। लोक सेवा केन्द्रों के प्रभारी अरविंद पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें केन्द्र में दर्ज होने वाले आवेदनों, आवेदन शुल्क, आवेदन निराकरण की प्रक्रिया, समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत एक दिन में सेवा प्राप्त करना इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा एनएसक्यूएफ के अंतर्गत संचालित आईटी और बैंकिंग के नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया गया। साथ ही भविष्य से संबंधित नौकरियों की जानकारी के साथ कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, वेबसाइट,कंप्यूटर नेटवर्किंग, इंटरनेट, कंप्यूटर के माध्यम से भवनों के नक्शे बनाना एवं ऑनलाइन वर्क के लिए वेबसाइट आदि की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान स्कूल प्राचार्य केदार प्रसाद बिदोल्या, विवेक खरे, शिक्षिका कीर्ति अशोले के मार्गदर्शन में व्यवसायिक शिक्षक रोहित कुमार जैन, ललित सिंह ठाकुर के द्वारा छात्र छात्राओं को औद्योगिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया।