प्रदेश सरकार के मंत्री की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हुआ अभद्र भाषा का पोस्ट, सुबह कही गई प्रोफाइल हैक होने की बात

जबेरा विधायक और और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी की प्रोफाइल हैक होने का दावा

दमोह। जिले की विधानसभा जबेरा से विधायक और प्रदेश सरकार में संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के सोशल मीडिया अकाउंट से अत्यंत अभद्र भाषा में पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। देर रात की गई इस पोस्ट को कुछ घंटे के बाद हटा लिया गया और सुबह इस अकाउंट से दूसरी पोस्ट के माध्यम से अकाउंट को हैक किए जाने का दावा और साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही गई है।

जानकारी अनुसार रविवार और सोमवार की रात करीब 12:36 बजे धर्मेंद्र सिंह लोधी के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की गई जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस दौरान पोस्ट पढ़ने वाले लोगों ने उसे पर कमेंट भी शुरू किए जिसका कोई भी रिप्लाई पोस्ट पर नहीं दिया गया और इस दौरान करीब 1 घंटे से अधिक अकाउंट ऑनलाइन भी रहा। बाद में उक्त पोस्ट को डिलीट कर दिया।

सुबह लिखी हैक होने की बात

चंद घंटे बाद उठ-उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया गया और सोमवार सुबह एक अन्य पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी गई की धर्मेंद्र सिंह लोधी के उक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया है। इसी पोस्ट से इस घटना को शर्मनाक कृत्य बताते हुए मामले की शिकायत साइबर सेल में किए जाने और आरोपी को बक्शा ना जाने की बात लिखी गई है। हालांकि मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है की किस तरह राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया और किस तरह उनके अकाउंट का संचालन उन्हें वापस मिला। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उनसे मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *