रामलला की स्थापना के पूर्व बेलाताल में सफाई के लिए उतरे समाजसेवी और रैकवार समाज

कलेक्टर के निर्देश पर शुरु हुआ कार्य, जल्द स्वच्छ करने का प्रयास

दमोह। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सरकार ने वृहद स्तर पर कार्य किए जाने के निर्देश जारी किए है जिसमें स्वच्छता से जुड़े कार्य भी शामिल है। इन्ही आदेशों के तारतम्य में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिले में विशेष साफ सफाई अभियान को जनसहयोग से चलाए जाने की पहल की है और मंदिरों समेत पर्यटन और धार्मिक स्थल पर भी सफाई के लिए जागरुकता के प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर के निर्देश पर फुटेरा तालाब संरक्षण समिति के सदस्य और जिले के रैकवार मांझी समाज के लोग वुधवार से नगर के प्रमुख तालाबों में शामिल बेलाताल की सफाई के लिए मैदान में उतरे। समाज सेवा से जुड़े इन सभी युवाओं व वरिष्ठों ने बेलाताल में फैली चोई को साफ करने का कार्य शुरु किया है और पहले दिन तालाब के पानी में फैली एक बड़े हिस्से की चोई को उनके द्वारा हटाया गया है। कार्य में जुटे सभी लोगों का प्रयास है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करें ताकि बेलाताल अपनी एक स्वच्छ तालाब की पहचान फिरसे पा सके। इस संबंध में फुटेरा तालाब संरक्षण समिति के नित्या प्यासी ने बताया कि राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम उत्साहित है और स्वच्छ तालाबों से जिले में भी इस पर्व की खुशी दिखाई देगी। वहीं रैकवार मांझी समाज के रवि रैकवार और नन्हे रैकवार ने बताया कि २२ जनवरी के इस पावन पर्व पर हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है और आगामी 10 दिन में हम इस तालाब को साफ कर देंगे।

विशेष स्थलों और मंदिरों में सफाई को अभियान बनाने के लिए सभी को निर्देश और प्रेरित करने की पहल की जा रही है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक भी की गई है।

मयंक अग्रवाल
कलेक्टर दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *