घटना में दो महिलाओं समेत 6 हुए घायल, एक गंभीर घायल जबलपुर रैफर
दमोह। समग्र स्वच्छता अभियान और खुले में शौच बंद करने के लिए शासन द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाता है और विभिन्न योजनाओं के जरिए प्रशासन घर घर शौंचालय निर्माण कर शहर व ग्राम पंचायतों को ओडीएफ भी घोषित करता है। लेकिन जिले के नोहटा थानांतर्गत सामने आए एक विवाद और मारपीट के मामले ने इन सभी योजनाओं और ओडीएफ की पोल खोल दी। दरअसल यहां खुले में शौच जाने को लेकर हुआ विवाद इतना बड़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर लाठियों और डंडो से हमला कर दिया। घटना में एक परिवार की दो महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां एक वृद्ध को गंभीर हालत के चलते जबलपुर रैफर कर दिया गया। हालाकि पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ रही है और मारपीट में दूसरे पक्ष के भी 2 व्यक्ति का घायल होना बता रही है।
यह विवाद सामने आया नोहटा थाना के ग्राम रोड़ में जहां साहू परिवार की महिलाओं के अनुसार वह निस्तार के लिए ग्राम के एक खुली पड़ी भूमि पर जाया करती थी। गुरुवार को जब परिवार की बड़ी महिला निस्तार के लिए गई तो ग्राम के लोधी परिवार ने अपना विरोध जताया और विवाद शुरु कर दिया। आरोप है कि इस विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने उनके घर में आकर लाठियों और डंडो से उन पर हमला कर दिया।
मारपीट में आई गंभीर चोंटे
इस विवाद के दौरान परिवार के मुखिया हरि साहू सहित महिला चंदारानी पति हरि साहू, मूलचंद पिता हरि साहू, नीता पति मूलचंद साहू घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत के चलते वृद्ध हरि साहू को जबलपुर रैफर कर दिया गया। वहीं परिजनों के आरोप है कि उनके साथ मारपीट करने बालों में ग्राम के हल्ले लोधी, हक्कू लोधी, रूप्पू लोधी, अज्जू लोधी, सच्चू लोधी, जित्तू लोधी शामिल है। वहीं इस मारपीट में दूसरे पक्ष का भी दो सदस्यों को चोंटे आई है जिसमें शिव सिंग लोधी व मोहन सींग शामिल है, जिन्हे स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है।
घर में शौचालय ना होने का दावा
घटना में मारपीट के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल आए साहू परिवार की माने तो अभी तक उनके घर में शौचालय नहीं है और इसके चलते उनका वाहन नित्यक्रिया के लिए जाना मजबूरी है। गुरुवार को भी वह इसी के चलते नित्यक्रिया के लिए गए थे लेकिन दूसरे पक्ष ने इस तरह मारपीट उनके साथ कर दी। वहीं उनकी माने तो ग्राम के अन्य लोग भी उक्त स्थान पर नित्यक्रिया के लिए जाते है। ऐसे में यदि इनके दावों की माने तो यह पंचायत स्तर पर किए गए समग्र स्वच्छता अभियान और हर घर शौचालय जैसे दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। हालाकि मामला आपराधिक है इसलिए पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया है। वहीं पुलिस का दावा यह है कि दोनो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते रंजिश थी और इसी के चलते यह मारपीट सामने आई है, लेकिन घटना में खुले में शौच का पहलु के चलते अब यह प्रशासनिक जांच का भी विषय हो गया है कि संबंधित क्षेत्र में योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है।