जिले में जारी खनन माफियाओं का खेल, देहात थाना पुलिस ने अवैध खनन करते हुए जब्त किए पोकलेन सहित चार डंपर

खनिज विभाग की उदासीनता से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

दमोह। जिले में जारी अवैध खनन को लेकर जहां एक और खनिज विभाग एक दम उदासीन दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस कार्यवाही में अवैध खनन से जुड़े बड़े-बड़े मामले सामने आ रहे हैं । देहात थाना अंतर्गत शनि- रवि की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए समन्ना ग्राम में सरकारी जमीन से अवैध उत्खनन करती हुई एक पोकलेन मशीन सहित चार डंफरों को जप्त किया है। मशीनों की सहायता से यहां पर मुरम और मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं शेष आरोपी अंधेरे का फायदा उठाने उठाकर भागने में कामयाब रहे।जानकारी अनुसार देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम समन्ना में तालाब के पीछे पोकलेन मशीन से उत्खनन कर डंफरों की सहायता से उसका परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें मौके से एक जेसीबी (पोकलेन) मशीन उत्खनन का कार्य कर रही हैं एवं बाजू में चार डम्फर थे जिनमे उत्खनन कर मुरम भरी जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने मशीन और वाहन संचालकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरे को चलते रात्रि का फायदा पोकलेन चालक एवं 03 डम्फरों के चालक मौके पर वाहनों को छोड़कर भागने में सफल हुए और एक वाहन का चालक जो डंफर क्रमांक एमपी 34 एच 0217 को चला रहा था उसे पुलिस पकड़ने में सफल रही। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम उमेश पिता शंकर आदिवासी उम्र 22 साल ग्राम एरोरा जमुनिया थाना हिण्डोरिया का होना बताया एवं उक्त जमीन के संबंध में पूछने पर जमी सरकारी होना बताई।यह वाहन हुए जब्त वाहन के दस्तावेज व उत्खनन के दस्तावेजों के संबंध में पूछने पर मौजूद व्यक्ति ने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। इस दौरान मौके से टाटा कंपनी का पुराना डम्फर क्रमांक एमपी 34 एच 0217 मुरम से भरा हुआ, अशोक लीलेंड कंपनी का डम्फर क्रमांक एमपी 20 एचबी 1924 मुरम से भरा हुआ, टाटा कंपनी का पडम्फर क्रमांक यूपी 95 बी 3799 जेसीबी (पोकलेन) होण्डाई कंपनी की आर 210 माडल एन633 डी02104 है, टाटा कंपनी का डम्फर क्रमांक एमएच 14 सीपी 8832 भी मौके पाया गया।

वाहन जब्त कर मामला दर्ज

पुलिस ने वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में देहात थाने में सुरक्षा में रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी उमेश आदिवासी व अन्य चार को आरोपी बनाते हुए धारा 379, 414 का मामला दर्ज किया है।

मौके पर खनन का गड्ढा

इस मामले में जो हालात सामने आए हैं वह जिले में हो रहे अवैध उत्खनन की स्थिति को स्पष्ट करते हैं। मौके पर किए जा रहे अवैध उत्खनन के चलते तालाब नुमा गड्ढे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं और साथ ही लगातार डंपरों की आवाजाही से मिट्टी और धूल भी दिखाई दे रही थी। ऐसे में यह प्रश्न है की मुख्य मार्गो से होकर निकलने वाले मुरम और मिट्टी से भरे डम्फर आखिर खनिज विभाग को क्यों नहीं नजर आते और पुलिस विभाग के संज्ञान में आने के बाद ही इस और कार्यवाही की जाती है। हालांकि अभी इस मामले में आगे की कार्यवाही खनिज विभाग को करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *