दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व सामने आए अवैध फटाखा फैक्ट्री विस्फोट और सोमवार को हरदा में फटाखा फैक्ट्री में आग की घटना के बाद सोमवार शाम देहात थाना पुलिस व राजस्व अमले की टीम देहात थाना क्षेत्र स्थित फटाखा गोदामों का औचक निरीक्षण करने पहुंची इस दौरान उनके द्वारा गोदामों के स्टॉक और सुरक्षा मानकों को जांचा गया। इस दौरान जो कमियां सामने आई उसके लिए संबंधित व्यापारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही के दौरान नायाब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, देहात थाना से एसआई धर्मेन्द्र गुर्जर सहित पुलिस व प्रशासनिक अमले की उपस्थिति रही।